Type Here to Get Search Results !

आयुक्त आर पी अहिरवार को "बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर गौरव सम्मान" से किया सम्मानित

सागर। आज सागर शहर के होटल क्रॉउन पैलेस मैं  समस्त एससी/ एसटी वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार को उत्कृष्ट कार्य के लिए "बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर गौरव सम्मान" से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ वीरेंद्र सिंह मटसेनिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यवर आर पी अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि हम सब अधिकारी कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी लगन और मेहनत से अपने-अपने विभाग में अपने अपने कर्तव्य को करने लग जाए तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश का विकास तेजी से न हो।  इसके द्वारा ही हम विश्व में अपना परचम लहराने में अवश्य ही सफल होंगे।  उन्होंने अपने जीवन के अनेक प्रसंगों के माध्यम से अनेक ज्ञानवर्धक बातें कहीं, कि हम सब का विकास एकमात्र शिक्षा से ही हो सकता है इसलिए हमें अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करना ही है। ओर उसको बुरी संगत और व्यवहार से बचाकर उनके चरित्र निर्माण की ओर ध्यान देना होगा।  आज की पीढ़ी लगातार भौतिकवादी व्यवस्था की ओर आकर्षित होती जा रही है जो कि हम सब के लिए ठीक नहीं है।  कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवरी तहशील के एसडीएम मान्य सी  एल  वर्मा जी ने भी कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि आयुक्त  जी ने इतनी कम उम्र में ही सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लिया है । उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है उनको इसी गति से कार्य करते रहने की आवश्यकता है।  वे जिस शहर में पदस्थ होंगे उस शहर का कायाकल्प कर देंगे।  कार्यक्रम  की अध्यक्षता अजाक्स के अध्यक्ष हीरालाल चौधरी ने की, अपने उद्बोधन में कहा कि आप के कार्यकाल में सागर शहर की बहुत प्रगति हुई है शहर की कई योजनाओं को अंतिम रूप मिला है और शहर पूर्ण रूप से विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर हुआ है। आप जैसे अधिकारी प्रत्येक नगर निगम को ही नहीं बल्कि प्रत्येक विभाग को मिलना चाहिए।  जिससे कि प्रत्येक शहर का सागर जैसा विकास हो सके।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अस्मिता गजभिए ने विश्वविद्यालय में होने वाले विकास कार्यों में सागर नगर निगम के योगदान की सराहना की। डॉ योगेंद्र खटीक ने करोना काल में मिली स्वास्थ सुविधाओं के लिए आयुक्त की सराहना की।  कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी। इसमें प्रमुख रूप से राकेश अहिरवाल, डॉ के एस माथुर, डॉ रेखा गर्ग सोलंकी, डॉ शैलेंद्र पाटिल, डॉ राजकुमार अहिरवार एवं  धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकुमार अहिरवार सहायक प्राध्यापक गर्ल्स कॉलेज सागर ने व्यक्त किया। कहा कि आयुक्त का धन्यवाद शब्दों के माध्यम से नहीं दे सकते क्योंकि उन्होंने सागर के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 

कार्यक्रम में  एम डी जाटव, राजेश बौद्ध,डालचंद बौद्ध, बालचंद बौद्ध, डॉ रामहेत गौतम, डॉ महेंद्र कर्ण, डॉ चिट्टी बाबू, किरण गुप्त, विध्वंस गौतम, डॉ भरत कुमार, डॉ अरविंद सोलंकी, रेशम पाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में लंच का भी आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.