बेगमगंज। थाने के पीछे गंभीरुया रोड पर एक मकान के पास लगे वो रखे बासों में रात्रि के समय अचानक आग लग गई आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख तत्काल नगर पालिका की दमकल को बुलाया गया चालक समसुद्दीन खान और फायरमैन अनिल राठौर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे आग मकानों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई।
बांसों में लगी आग को बुझाती दमकल |
जानकारी के अनुसार गंभीरीया पहुंच मार्ग थाना परिसर से लगे हुए विश्व बंधु सोनी पुत्र रमेश प्रसाद सोनी के मकान के पास लगे हुए बांसों व रखे हुए बांसों मैं अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग पास नहीं पहुंच पा रहे थे तत्काल नगरपालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे आसपास लगे मकानों में आग नहीं पहुंच पाई यदि समय रहते दमकल नहीं पहुंचती तो आग मकानों तक पहुंच जाती और भारी नुकसान सामने आता।