बड़वानी।कलेक्टर-एसपी का डांस देखकर खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल और प्रदेश के पशुपालन मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमसिंह चौहान ने 100-100 के नोट न्योछावर किए। दरअसल बुधवार को बड़वानी जिले की स्थापना दिवस था। इसे गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत सात दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने डांस की शुरुआत की
सात दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शहर के बस स्टैंड से पीजी कॉलेज ग्राउंड तक गौरव यात्रा निकाली गई। यात्रा में ढोल मांदल की थाप पर कलेक्टर शिवराज वर्मा ने थोड़ी झिझक के साथ डांस करना शुरू किया लेकिन करीब दो मिनट बाद ही वे खुलकर नाचने लगे। उन्हें देख एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने भी डांस करना शुरू किया। राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद गजेंद्र पटेल और विधायक प्रेमसिंह भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। उन्होंने जेब से 100-100 रुपए के नोट निकालकर एसपी-कलेक्टर पर न्योछावर भी किए।