भोपाल। वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् हिंदी भवन की न्यासी एवं कोषाध्यक्ष रक्षा सिसोदिया जी गरुवार सुबह निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को शिवानी काम्पलेक्स, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पास से सुबह 8: 30 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट के लिए रवाना होगी। उनके निधन पर हिंदी भवन के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत ने दुख जताते हुए कहा कि एक संघर्षपूर्ण ,सार्थक जीवन यात्रा पूरी करते हुए रक्षा जी अनन्त मे विलीन हो गई। हिन्दी के लिए उनका समर्पण और दायित्व के प्रति निष्ठा और सम्वेदन शीलता भुलाई नहीं जा सकती। । मालूम हो कि रक्षा जी एक शिक्षक रहीं और शिक्षा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थीं। उनके निधन से साहित्य और शिक्षा जगत में शोक की लहर है।
रक्षा सिसौदिया का निधन
मई 26, 2022
0