मुंबई। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धनश्री वर्मा स्टेडियम के अंदर इंग्लिश सॉन्ग पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'जिंगलिंग ️ फाइनल।' सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस धनश्री के इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कल के लिए तैयार हो, हल्ला बोल।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'आपके कारण राजस्थान रॉयल्स जीत गई।' बता दें कि 29 मई को IPL का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। युजवेंद्र राजस्थान की टीम से स्पिनर हैं।