Type Here to Get Search Results !

औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की पारेषण क्षमता में वृद्धि

भोपाल। स्पेशल इकॉनामिक जोन के अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम विकसित पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के लिये मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपनी पारेषण क्षमता में वृद्धि की है। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अगले कुछ समय के लिये लोड ग्रोथ का आंकलन कर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 220 के.व्ही. सबस्टेशन पीथमपुर सेक्टर-1 में 10 करोड़ 11 लाख रूपये की अनुमानित लागत से 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 220 के.व्ही. सबस्टेशन पीथमपुर सेक्टर-1 की ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़कर 220 के.व्ही. साइड 320 एमव्हीए की हो गई है।

मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र 2002 में 1038 हैक्टेयर क्षेत्र में प्रारंभ हुआ था। उस समय इस औद्योगिक क्षेत्र में 2 अति उच्चदाब सबस्टेशन थे। इसमें 220 के़.व्ही. का एक तथा 132 के.व्ही. का एक सबस्टेशन था। क्षेत्र की ट्रांसफार्मेशन क्षमता 220 के.व्ही. साइड 160 एमव्हीए तथा 132 के.व्ही. साइड की 100 एम़व्हीए की थी। वर्तमान में पीथमपुर में मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एक 400 के.व्ही. के सबस्टेशन, 220 के.व्ही. के दो सबस्टेशन (जिसमें दो 132 के.व्ही. नेटवर्क भी शामिल है) तथा 132 के.व्ही. के एक सबस्टेशन से पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.