बेगमगंज। दोपहर 3 बजे अचानक मौसम बदल गया और आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया। जमकर तेज आंधी चली जिससे कई मकानों की चादरें उड़ गई वृक्षों के पत्ते और डालिया टूटकर गिरने लगी मामूली सी बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे सुल्तानगंज मार्ग पर दोपहिया वाहनों का चलना दूभर हो गया।
प्री मानसून रिमझिम फुहारे गिरती हुई |
प्री मानसून के पहले दिन तेज आंधी तूफान से मार्केट में भी अफरा-तफरी मच गई दुकानों का सामान उड़ने लगा फुटपाथ पर दुकान लगाए हुए लोग अपना सामान समेटते नजर आए धूल भरी आंधी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा सड़क पर चल रहे वाहन धूल भरी आंधी के कारण रोकना मजबूरी बन गया। तूफानी हवाओं के बाद रिमझिम रिमझिम बारिश शुरू बादलों की गड़गड़ाहट बराबर जारी रही तेज हवाओं के कारण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली।