Type Here to Get Search Results !

चुनाव कार्य में लापरवाही पर वरिष्ठ सहायक निरीक्षक निलंबित

सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं आदेशों की अवहेलना पर उपायुक्त सहकारी संस्थायें कार्यालय सतना के वरिष्ठ सहायक निरीक्षक प्रभाकरण प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा वरिष्ठ सहायक निरीक्षक की नियुक्ति सोहावल जनपद पंचायत के आरओ क्लस्टर शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल कोठी में एआरओ के रुप में की गई थी। संबंधित कर्मचारी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने एआरओ प्रशिक्षण में 29 मई को अनुपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थिति को कर्तव्य एवं कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता मानते हुये वरिष्ठ सहायक निरीक्षक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13ग एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियत 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सतना नियत किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.