Type Here to Get Search Results !

डोमिनिक थिएम और ओन्स जबायुर पहले ही राउंड में हारकर बाहर

पेरिस। फ्रेंच ओपन शुरू हो चुका है। डोमनिक थिएम और ओन्स जबायुर समेत कई बड़े खिलाड़ी पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं। थिएम 2018 और 2019 में फाइनल में पहुंचे थे।उन्हें दोनों बार राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2016 से 2020 तक इस प्रतियोगिता में कम से कम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। थिएम पिछले कई महीनों से कलाई की चोट कही वजह से टेनिस से दूर रहे हैं। थिएम को 87वें रैंक वाले बोलीविया के ह्यूगो डेलियेन ने 6-3, 6-2, 6-4 से हराया।

थिएम 2020 के यूएस ओपन चैंपियन भी रहे हैं। इस साल मार्च में वापसी के बाद से वह लगातार छह मैच हार चुके हैं। इसके साथ ही थिएम लगातार 10 टूर लेवल मैच भी हार चुके हैं। उनको आखिरी जीत एक साल से ज्यादा समय पहले रोम में मिली थी। थिएम ने मैच के बाद कहा- यह जानते हुए कि अभ्यास में सब कुछ सही नहीं है, ग्रैंड स्लैम में जाना सबसे बड़ी भावना नहीं है। मैं उस तरह नहीं खेलता जैसा मैं अभ्यास में करता हूं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.