बेगमगंज। कृषि उपज मंडी के सामने दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक चालक व उसके साथ बैठा हुआ व्यक्ति घायल हो गया जिसमें से एक को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कृषि उपज मंडी के सामने महुआखेड़ा टप्पा निवासी दयाराम लोधी बाइक से गांव वापस जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया टक्कर से बाइक चालक दयाराम लोधी व उनके साथ बैठे हुए व्यक्ति को हाथ पैर में चोट आई रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरोध 279, 337 धारा के अंतर्गत कायम कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। और प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सागर रेफर कर दिया है।