बेगमगंज। थाना सुल्तानगंज अंतर्गत 2 साल से न्याय की गुहार लगा रहे घाना कला निवासी पूरन सिंह आदिवासी के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान को सौंपकर 24 घंटे में आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो 25 मई को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरकाम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि घटना 2020 की है और गांव के ही दबंग व्यक्ति राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन आज तक पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण आदिवासी समुदाय को न्याय नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरन आदिवासी की बेटी का अगवा किया गया था लेकिन आज तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और बार-बार दबाव बना रहे हैं कि आवेदन वापस लिया जाए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आप 25 मई से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग जुलूस की शक्ल में है तहसील कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। आदिवासी समुदाय का कहना था कि हम अपने कार्य वासी परिवार के लिए मौत के मुंह में नहीं जाने देंगे और उसे न्याय दिलाकर ही दम लेंगे।
फोटो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपते हुए