बेगमगंज। थाना सुल्तानगंज अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा पूरे परिवार की इच्छा मृत्यु की अनुमति का आवेदन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंपा गया है और बताया गया है कि उसकी बेटी के साथ किए गए कृत्य पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से पूरा परिवार सदमे में है समाज में छवि इतनी खराब हो गई है कि वह अब जीना नहीं चाहते इसलिए पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।
इच्छा मृत्यु मांगने वाला आवेदन के साथ |
घाना कला थाना सुल्तानगंज निवासी पूरन आदिवासी ने लिखित आवेदन एसडीएम को देकर बेटी के साथ जिन्हें कतिपय लोगों द्वारा घटना कार्य की गई उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उसे न्याय नहीं मिला है जिसके कारण समाज में उसकी छवि धूमिल हुई है और लोग तरह तरह की बातें करते हैं जिसके कारण पूरे परिवार को सदमा बैठा है लड़की की माँ एवं बच्चे एवं में पिता पूरन सिंह आदिवासी इन सभी कारणों के चलते स्वेच्छा मृत्यु चाहते हैं। इच्छा मृत्यु चाहने वाले ने यह भी बताया कि उसने उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जिसकी छायाप्रतियों संलग्न है लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिला है इसलिए इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए।
इस संबंध में एसडीएम अभिषेक चौरसिया का कहना है कि उनके पास ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है यदि आता है तो उचित माध्यम से पुलिस अधिकारियों तक भेज कर संबंधित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।