बेगमगंज। आगामी 24 मई को उत्कृष्ट स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जहां एक सभा को संबोधित करेंगे वहीं, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे जिसको लेकर करणी सेना प्रिय समाज की एक बैठक त्रिवेणी मंदिर में आयोजित जाकर अनावरण कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं को उपस्थित रहकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शुखवीर सिंह , डेलन सिंह कुंडा, जितेंद्र सिंह तोमर, रतन सिंह खामखेड़ा, उपेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता सतेन्द्र सिंह राजपूत (महुआखेड़ा) गौरव बीरपुर, गजेन्द्र ढिमरोली, मोहित ठाकुर सहित वरिष्ठ एवं युवा बैठक में सम्मिलित हुए । जिन्होंने क्षेत्र का दौरा कर समाज बंधुओं को 24 मई को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रण देने पहुंचेंगे इसके लिए भी लोगों को जवाबदारी सौंपी गई।
छत्रिय समाज करणी सेना की बैठक |