मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' के एक और नए गाने 'मखमली' का टीजर आज (सोमवार) रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का यह गाना फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वादा, सम्मान और भक्ति। मखमली गाने के टीजर का अभी अनुभव करें और पूरा गाना केवल थिएटर में देखें। 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। अपने नजदीकी थिएटर्स में YRF के 50 साल पूरे होने के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का भी जश्न मनाएं।"
अक्षय-मानुषी स्टारर 'पृथ्वीराज' के नए गाने 'मखमली' का टीजर रिलीज
मई 23, 2022
0