बेगमगंज। नियम विरुध्द संचालित किए जा रहे प्राइवेट क्लीनिक को जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश खत्री द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है जिससे अन्य चिकित्सा जगत से जुड़े डाक्टरों में हड़कंप मच गया।
प्राइवेट क्लीनिक की जांच करते हुए सीएमएचओ |
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले का पूरा अमला नगर में मौजूद था इसी दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खत्री को पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर वह नगर के हनुमान बाग कॉलोनी में स्थित है डॉ रवि विश्वास के क्लीनिक पर पहुंचे और वहां पर अन्य पैथी से उपचार करते पाए जाने पर जांच उपरांत क्लीनिक को सील करने के आदेश सीबीएमओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी नागवंशी को दिए । क्लीनिक में उपस्थित डॉ रवि विश्वास से उन्होंने क्लीनिक के पंजीयन के दस्तावेज और डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन आदि तलब किया जिसे जांच में लिया गया क्लीनिक पर कई दवाएं ऐसी पाई गई जो पैथी से हटकर थी। उक्त दवाओं से उपचार करने का अधिकार संबंधित क्लीनिक को नहीं था जिस पर उन्होंने डॉक्टर रवि विश्वास को स्पष्ट चेतावनी देते हुए क्लीनिक को सील कर दिया और कहा कि यदि इसके बाद भी आप चिकित्सा करते पाए जाते हैं तो एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी 3 दिवस के अंदर आप अपने समस्त दस्तावेज लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो यदि संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
क्लीनिक पर छापा डालने की जानकारी लगते ही शहर के कई डॉक्टर अपने क्लीनिक के दस्तावेज दुरुस्त करते नजर आए।।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री का कहना है कि जिस पैथी से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है उससे हटकर अन्य पैथी से उपचार करते हुए पाया गया है यदि दस्तावेज सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराए गए तो संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।