कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है। ऐसे में टीम के तमाम खिलाड़ी जीत के खुमार में डूबे नजर आ रहे हैं। RCB के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जीत के जश्न का वीडियो जारी हुआ है।
वीडियो की शुरुआत में विराट किसी से फोन पर बात करते हुए खिलखिला रहे हैं। उनकी मुस्कुराहट बता रही है कि टीम के लिए जीत कितनी बड़ी है। इसके बाद विराट चम्मच लेकर जमीन पर बैठ जाते हैं और विक्ट्री सॉन्ग शुरू हो जाता है। गीत के अंत में जब RCB कहने की बारी आती है, तो विराट पूरे जोश में नजर आते हैं। वह हाथों को हवा में उत्साह के साथ उछालते हैं।
जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लगातार तीसरे साल प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु एक भी बार फाइनल नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस बार फैंस को उम्मीद है कि वर्षों का सूखा जरूर खत्म होगा। विराट का फॉर्म पूरे सीजन जरूर खराब रहा, लेकिन गुजरात के खिलाफ मस्ट विन मैच में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है। विराट का जोशीला अंदाज लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।