बैरसिया। राजपूत समाज कल्याण परिषद भोपाल के तत्वाधान में श्रीराम जानकी मंदिर महाराणा प्रताप बैरसिया में 21 मई से 27 मई तक सप्त दिवसीय नव कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं शिखर कलश स्थापना का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन यज्ञ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक हो रहा है श्रीमद भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं महारास लीला रात्रि 8 बजे से प्रतिदिन होगी। एवं 27 मई को पूर्ण आहुति एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा।
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकली गई भव्य कलश यात्रा।
राजपूत समाज कल्याण परिषद द्वारा कार्यक्रम के पूर्व शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा स्थानीय सांवलिया मन्दिर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल श्रीराम जानकी मंदिर महाराणा प्रताप नगर बैरसिया पहुंचकर सम्पन्न हुई।
नगर में जगह जगह हुआ स्वागत।
कलश यात्रा का नगर की हिन्दू उत्सव समिति सांई मन्दिर समिति सहित अनेक धार्मिक राजनैतिक सामाजिक संगठनों के अलावा नगर की जनता ने पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
आकर्षण का केन्द्र रहे।
धर्म ध्वजा लिए चल रहे घुड़ सवार सिर पर कलश लिए चल रही महिलाएं चलित मनमोहक झांकियां तलवार हाथों में लेकर करतब दिखती चल रही कन्याए डी जे एवं ढोल की थाप पर नृत्य करती युवाओं की टोली आकर्षण का केंद्र रही कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
विश्वहिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष झनक सिंह राजपूत ने बैरसिया नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें।