भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा के ड्रैनेज सिस्टम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को मानसून शुरू होने से पहले क्षेत्र की सभी नाले-नालियों की सफाई के निर्देश दिये।
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नगर निगम द्वारा बरसात के पहले शहर की समस्त नाले-नालियों की सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में मैनुअल और मशीनों की सहायता से क्षेत्र की सभी नालों की सफाई होगी जिससे किसी भी प्रकार से जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
श्री सारंग ने कहा कि बड़े नालों की सफाई के लिये जेसीबी सहित पोकलेन मशीनों का उपयोग किया जाता है। जिससे कई बार नाले की बाउंड्री के क्षति पहुंचती है। इस समस्या के निदान के लिये नाले के समीप रैम्प बनाने के निर्देश दिये है।
श्री सारंग ने ड्रैनेज सिस्टम के निरीक्षण के दौरान नाले पर उग रही कटीली झाड़ियों को हटाने एवं फूटपाथ के पास सौंदर्यीकरण व पैवर ब्लॉक का संधारण करने के भी निर्देश दिये। ड्रैनेज सिस्टम से जुड़ने वाली नालियों के पाईप के ब्लॉकेज को इंगित करते हुए उनकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अमृत योजना के माध्यम से नरेला विधानसभा में आदर्श ड्रैनेज सिस्टम की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा भोपाल के सबसे निचले क्षेत्र में स्थित है, जिससे यहां बारिश के समय जलभराव की स्थिति बन जाती थी। आदर्श ड्रैनेज सिस्टम के माध्यम से सभी नाले-नालियों को चैनेलाइज़ किया गया है, जिससे विगत 5 वर्षों में नरेला विधानसभा के किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं बनी है।
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नगर निगम द्वारा बारिश के पहले नालों की सफाई के साथ ही खराब सड़कों के संधारण का भी कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में खराब सड़कों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है, नगर निगम अमला चिन्हित सड़कों के संधारण का कार्य भी प्रारंभ कर चुका है।
निरीक्षण के उपरांत मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा के सुभाष मंडल के बूथ क्रमांक 244 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को भी सुना। श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश में हो रहे प्रेरणादायी प्रयासों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथ साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देश की एकरूपता को स्थापित करता है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री के.वी.एस चौधरी, संबंधित अधिकारिगण एवं क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।