Type Here to Get Search Results !

अधिकारियों की मिलीभगत से जोड़दिए दूसरे जिले के फर्जी नाम

सरकार के स्वशासन की मंशा पर अधिकारियों का मनमाना रवैया हावी :अमित भटनागर

बिजावर, छतरपुर। बिजावर विकास खण्ड पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है भ्रष्टाचार का मामला हो या भर्राशाही, बिजावर ब्लाक के कारनामे लोगों को चौका देते है। अब जबकि चुनाव की चर्चा जोरों पर है चुनाव संबंधी एक ऐसा मामला सामने आया है कि दूसरे जिले के अपात्र मतदाताओं के नाम बिजावर ब्लॉक की  ग्राम पंचायत जशगुवाखुर्द में जोड़ दिए जाते हैं, जबकि इस आशय का पंचनामा और साक्ष्य सहित ग्राम पंचायत सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी बिजवार को 11अप्रैल को शिकायत की थी। इसके बाद भी दूसरे गांव और जिले के अनुसूचित जनजाति के अपात्रों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए जाते है जबकि वह अपने मूल गांव के भी मतदाता है, और जशगुवाखुर्द पंचायत भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो जाती है। कुछ समय पहले कोई भी अनुसूचित जनजाति वर्ग का व्यक्ति गांव का मूल निवासी नहीं था। जशगुवां पंचायत के अवध नरेश यादव, देवीदीन अहिरवार, जुगल तिवारी, मुकेश रजक आदि ग्रामीणों ने समाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर की अगुवाई में छतरपुर कलेक्टर महोदय को साक्ष्य सहित शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाय। समजिककार्यकर्ता अमित भटनागर का कहना है कि मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से करने के बावजूत भी नामों का जोड़ा जाने का मामला बहुत गंभीर है, जो स्वशासन की सरकार की मंशा के खिलाफ दबंग और अधिकारियों के गढ़जोड से एक राजनैतिक सडयंत्र को उजागर करता है। अमित ने कहा कि ऐसा कई जगह किया जा रहा है, शिकायत करने पर कोई हल न निकलने पर लोग गलत और दबंगों का बर्चस्व स्वीकार कर लेते है, जिससे बिजावर क्षेत्र में लूट और भर्राशाही हावी है।

 क्या है पूरा मामला

जशगुवांखुर्द पंचायत के अवध नरेश यादव ने बताया कि मतदाता कमलेश उर्फ कम्मू आदिवासी तनय सुब्बा आदिवासी , गिरजाबाई आदिवासी पत्नी कम्मू आदिवासी , अच्छेलाल आदिवासी तनय गनपत आदिवासी , बुद्दा आदिवासी तनय मकुन्दी आदिवासी , नन्ने लाल आदिवासी पुत्र किशोरा आदिवासी , प्रकाश रानी पति नन्ने लाल आदिवासी ने अपने नाम ग्राम पंचायत जसगुवा खुर्द में अधिकारियों की मिलीभगत से मतदाता सूची में दिनांक 11-04-2022 को जुड़वा लिये। जबकि उक्त मतदाताओं के नाम अन्य स्थान पर दर्ज है। मतदाता कम्मू आदिवासी , गिरजाबाई आदिवासी , नन्नेलाल आदिवासी और प्रकाशरानी ग्राम जैतपुर , ग्राम पंचायत जैतपुर , जनपद बिजावर के मूल निवासी है। इसी ग्राम पंचायत जैतपुर में इनके नाम मतदाता सूची में विधिवत् दर्ज है । वहीं मतदाता बुद्दा , अच्छेलाल आदिवासी ग्राम पंचायत चौरय्या जनपद हटा, जिला दमोह के निवासी है। गौरतलब है कि पंचायत में अनुसूचित जनजाति वर्ग के नाम फर्जी तरीके से जुड़ जाते हैं और ग्राम जसगुवा खुर्द में सरपंच पद भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो जाता है, जिससे मामला और संदिग्ध बन जाता है। ग्रामीणों का  आरोप है कि सरपंच पद पर अनुचित रूप से चुनाव लड़वाने के कारण दबंगों ने उक्त आदिवासी गण के  नाम मतदाता सूची में अधिकारियों से सांठगांठ कर दर्ज करा दिए है। ग्रामीणों की मांग है कि मतदाता के नाम दो स्थानों पर मतदाता सूची में नहीं हो सकते हैं, अतः इसकी निष्पक्षता से त्वरित जांच करायी जावे और ग्राम पंचायत जसगवा खुर्द की मतदाता सूची से उक्त अवैध मदद मतदाताओं के नाम अतिशीघ्र कटवाये जावे व निष्पक्ष निर्वाचन कराया जाय।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.