भोपाल। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने मंगलवार 24 मई को भदभदा भोपाल स्थित क्षेत्रीय एफएसएल का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी लैब का भम्रण कर वैज्ञानिक अधिकारियों से चर्चा की तथा एफएसएल में किए जा रहे विभिन्न प्रकार के परीक्षणों की जानकारी प्राप्त की। डीजीपी श्री सक्सेना ने प्रदेश की विभिन्न एफएसएल में उपलब्ध संसाधनों तथा प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा पेंडिंग डीएनए प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर बल दिया।
प्रदेश में डीएनए जाँच के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित तीन प्रयोगशालाएँ हैं। पहले सागर की एफएसएल में ही डीएनए जाँच की सुविधा उपलब्ध थी। अब भोपाल और इंदौर में भी यह सुविधा है।
डीजीपी ने डीएनए परीक्षण में गति लाने के लिए भोपाल एफएसएल में एक नई डीएनए लैब स्थापित करने तथा इसके लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और इस कार्य को आगामी कुछ माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्वालियर एफएसएल में डीएनए परीक्षण दो माह के अंदर प्रारंभ करने, जबलपुर एफएसएल के नवनिर्माण तथा सभी एफएसएल में आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) श्री जी पी सिंह, एफएसएल के डायरेक्टर श्री शशिकांत शुक्ल तथा वैज्ञानिक मौजूद थे।