बेगमगंज। मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की जनता से आवाहन किया है कि आप के घरों में जो भी पुराने खिलौने हो उन्हें नजदीकी आंगनवाड़ीओं में दान करें। इस महत्त्वपूर्ण सन्देश को धरातल पर साकार करते हुए बेगमगंज नगर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास दीपक संकत की उपस्थिति में सियावास स्वावलंबी समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर ने बहुत सारे पुराने खिलौने फर्सी रोड से घर-घर जाकर एकत्रित किए एवं इन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी की गठित टीम को ठेले पर जाकर दान किये। इसके साथ ही डीपीओ ने फर्सी रोड पर रहने वाले परिवारों से भी खिलौने एकत्रित किए।
खिलौने एकत्रित कर दान कीए |