बेग़मगंज। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मिडिया से रूबरू होते हुए कहाकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर में 500 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत के जो भूमि पूजन और शिलान्यास किये है वो मात्र छलावा है। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा अनुसार जो काम 8 - 10 साल पुराने स्वीकृत है , वो आज भी पूरे नहीं हुए हैं और कुछ हो चुके है। नगर के वार्ड नंबर 18 का पलकमती नाला आठ साल से अधूरा है वो आज तक नही बन पाया। जहां पर हरेक वर्ष बारिश के मौसम में लोगों के घरों में पानी भरता है।
सिलवानी का केंद्रीय विद्यालय
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल । |
दिवंगत नेता सुषमा स्वराज जी ने केंद्रीय स्वीकृत कराया था तो 10 साल बाद भी उसे प्रारम्भ नहीं करा सके। वर्तमान विधायक ने नगर बेगमगंज में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए बड़ा बोर्ड लगवाया था कि कालोनी बनवाएंगे 10 साल बाद भी वह क्यो नही बन पाई। बेगमगंज जनपद प्रांगण में दुकानें बनने की सारी कार्यवाही पूर्ण है तो फिर किस कारण से वह नही बना रहे। साथ ही श्री पटेल ने कहा नगर कि 14 करोड़ की लागत से नगर में फोर लाइन सड़क का निर्माण बेहद घटिया स्तर का कार्य हुआ । जिसकी गवाही रोड एवं दोनों साइड बनी नालियां स्वयं दे रही है। विधायक जी के स्वयं के मकान के सामने घटिया नाली का निर्माण हुआ फिर कार्यवाही क्यों नही हुई।
पिछले विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री कह कर गए थे कि बेगमगंज क्षेत्र की 1 इंच जमीन नहीं डूबने देंगे , आज 48 गाँव डूब रहे हैं ।डूब प्रभावित लोगों के लिए अभी तक उचित मुआवजा भी नही मिला। जबकि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा मुखय का जनसभा को सम्बोधित करते हुए ध्यान आकर्षित कराया था लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।
स्टेडियम के लिए 15 साल पहले 90 लाख रुपए आये थे फिर क्यो अभी तक स्टेडियम नही बन सका है।
नगर के बाईपास रोड सुल्तानगंज मार्ग हैदरगढ़ मार्ग लोक निर्माण मंत्री रहते भी बना सकते थे । क्योंकि इनकी मांग कई वर्षों से उठती आ रही है लेकिन आज घोषणा करवा रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में प्रकाश पटेल, वीरेंद्र पाण्डेय, पवन दुबे सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।