Type Here to Get Search Results !

सांवेर को मिलेगी आईटीआई की सौगात : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में सांवेर के जन-प्रतिनिधियों के दल  ने भेंट की। प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और सांवेर में नर्मदा जल आने पर साधुवाद देते हुए आभार जताया। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान से सांवेर में आईटीआई शुरू करने के अनुरोध पर कहा कि अगले वर्ष से सांवेर में आईटीआई शुरू की जाएगी।

 जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि हमने प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री पहली बार देखा है जो कहने भर से ही सारे काम कर देते हैं। बार-बार आने की जरूरत नहीं होती है। उपस्थित सभी जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का इस घोषणा के लिए ह्दय से धन्यवाद दिया।

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया है कि इन्दौर जिले के सांवेर में म.प्र. शासन, तकनीकी शिक्षा विभाग के कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत शीघ्र ही लगभग 15 करोड़ की लागत से बनने वाली आई.टी.आई. भवन के लिए भूमि का चयन किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर दो व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रवेश दिया जाएगा। अगस्त 2022 से प्रारंभ होने वाले सत्र में इलेक्ट्रीशियन एवं पेंटर जर्नल में लगभग 25-25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

आगामी वर्षों में 6 से 10 व्यवसायिक पाठयक्रम का प्रशिक्षण प्रारंभ कर  प्रत्येक वर्ष लगभग 100 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांवेर क्षेत्र में आई.टी.आई प्रारम्भ होने पर युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त होगा। स्वरोजगार, निजी क्षेत्र के उद्योगों और शासकीय अर्धशासकीय उपक्रमों में नौकरी के अवसर मिलेंगे। अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम संस्थानों की तरह, यहाँ आईटीआई में भी विभिन्न सरकारी संगठनों, निजी कंपनियों और यहाँ तक कि विदेशी कंपनियों में भी कई ट्रेडों में नौकरियों के लिए छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.