Type Here to Get Search Results !

सहायक परियोजना अधिकारी एवम पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए ट्रैप

उज्जैन। APO जनपद पंचायत आगर मालवा अनूप चौहान एवम सचिव ग्राम पंचायत परसूखेड़ि अश्फ़ाक कुरेशि को लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा आवेदक भूपेन्द्र शर्मा निवासी चाचा खेड़ी तह आगर से साठ हज़ार रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

आवेदक द्वारा दिनांक 17/5/22 को लोकायुक्त उज्जैन SP श्री अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायतक की थी कि उसका ग्राम पंचायत परसूखेसडी से गोशाला संचालन हेतु वर्ष 2021 में 2 साल का अनुबंध हुआ है। अनुबंध के कुछ माह बाद से ही गोशाला संचालन हेतु मिलने वाली राशि प्रदाय हेतु पंचायत सचिव अश्फ़ाक कुरेशि व APO अनूप चौहान लगातार रिश्वत की माँग कर रहें है।

शिकायत पर प्रारम्भिक कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 24/5/22 को ट्रैप आयोजित किया गया। APO अनूप चौहान को बीस हज़ार एवं सचिव अश्फ़ाक कुरेशि को चालीस हज़ार रु की रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत  आगर मालवा में लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व आररक्षकगण नीरज , संजय,हितेश , श्याम शर्मा , सुनील परसाई व महेंद्र जाटव द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है। मोके पर अभी कार्यवाही जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.