Type Here to Get Search Results !

महाकाली काल भैरब प्राण प्रतिष्ठा एवं सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन

भोपाल। महाकालिका उत्सव धर्मार्थ न्यास द्वारा काली जी मंदिर होलीपुरा भूतेश्वर मार्ग पर बैरसिया क्षेत्र मे पहली बार श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ और महाकाली एंव काल भैरव जी की संगमरमर से बनी नवीन प्रतिमाओं की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। नगर में 11 जून से लेकर 18 जून इसके बाद 30 जून से गुप्त नवरात्री तक महाशक्ति आराधना की भक्ति की बयार बहेगी सबसे खास बात इस यज्ञ मे बनारस उज्जैन ओंकारेश्वर इंदौर भोपाल समेत इक्यावन से अधिक स्थानिय आचार्यों यज्ञ कार्य कराया जायगा क्षेत्र मे महाकाली का एक मात्र जाग्रत शक्ती पीठ के रूप मे इस स्थान पर स्थित है अनेक देवी स्वरूपों को इस यज्ञ मे आमंत्रित किया गया है काली जी का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है कार्यक्रमों में कोलकाता बंगाल की दुर्गा पूजा और कालीबाङी की तर्ज पर विशेष पूजा आराधना की जायेगी देवी आराधना मे श्रद्धा रखने वाले कोई भी श्रद्धालु  शीश नवाने आने से स्वंय को ना रोक सकेंगे आचार्य प.प्रतिक दुबे प्रतिमा की स्थापना करायेंगे भोपाल कालीघाट के आचार्य प.पवन चतुर्वेदीभी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे काली जी का मंदिर नगर के बीचों बीच स्थित है अनेक लोग यहाॅ मनोकामना की पूर्ति और अनेक बाधाओं को शांत करने के उपाय करते दिखाई देते हैं काली मंदिर के न्यास के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर ने यज्ञ का ध्वजारोहण कराकर यज्ञ कार्य की शुरूआत कराई कार्यकर्ता और समिति सदस्य यज्ञ की तैयारियों मे जुटे है भव्य यज्ञशाला का निर्माण भूतेश्वर मार्ग के कृषि क्षेत्र मे कराया जा रहा है मंदिर न्यास ने सभी बैरसिया क्षेत्र वासियों से महाकाली के दरबार में हाजिरी लगाने की प्रार्थना की है और इस धर्मार्थ कार्य में सहभागी होने की अपील की है सहस्त्र चंडी यज्ञ की महिमा ही ये है कि इसमें साक्षात काली का आह्वान किया जाता है जिसमें महाकाली अपने गणों समेत भक्तों पर कृपा बरसाने स्वंय आती हैं यज्ञ उपरांत जयपुर से लाई गई महाकाली की सुंदर प्रतिमा मंदिर मे स्थापित की जायेगी। कार्यक्रमों में महाकाली की आराधना से जुङे बङे विद्वानो संतो आदि का संगम होगा समस्त धार्मिक कार्यक्रमों मे वैदिक शास्त्रोक्त और लोकाचार का अनूठा संगम दृष्टीगोचर होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.