अहमदाबाद। IPL-15 का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की खास बात ये है कि मैच शुरू होने से पहले 50 मिनट के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 2018 के बाद यह पहला मौका होगा जब IPL फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसके लिए IPL फाइनल को तय समय से आधा घंटा आगे बढ़ाया गया है। यानि फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे की बजाय 8 बजे से शुरू होगा।
IPL-15 के फाइनल मुकाबले से पहले आयोजित होने वाले 50 मिनट के समापन समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान शिरकत करेंगे। समारोह में रणवीर सिंह का डांस परफॉर्मेंस और एआर रहमान का म्यूजिक परफॉर्मेंस होगा। इसके लिए स्टेडियम में विशेष साउंड सिस्टम और आरजीबी लाइट की व्यवस्था की गई है।
क्लोजिंग सेरेमनी में एआर रहमान रहमान अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय क्रिकेट के 80 सालों के सफर को भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। इसकी थीम 'भारत की आजादी के 75 साल' रहेगी। इसकी जानकारी एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।