Type Here to Get Search Results !

जीतू पटवारी ने कहा, कमल नाथ वाली नया सवेरा योजना दोबारा शुरू की जाए

नीमच सहित प्रदेश की हर मॉब लिंचिंग में भाजपाई शामिल 

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि संबल योजना को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है कि इसको कमल नाथ सरकार ने बंद कर दिया था। अगर मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं में जरा भी सच्चाई है तो गजट नोटीफिेशन या आदेश सार्वजनिक करें। वहीं पटवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि नीमच सहित प्रदेश में जितनी भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती हैं, उनके पीछे भाजपाई ही रहते हैं। 

पटवारी शनिवार को मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि संबल योजना में जितना पैसा शिवराज सरकार में नहीं बांटा गया, उससे ढाई गुना ज्यादा कमलनाथ सरकार ने दिया । वहीं नया सवेरा योजना शुरू करके वंचित तबके के लिए जो सुविधाएं शुरू की थी उसको भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है। इसी तरह कन्या विवाह के लिए कमलनाथ सरकार में 51 हजार रू. दिए जाते थे, जिसमें से बड़ी धनराशि सीधे कन्या के बैंक अकाउंट में जाती थी। लेकिन अब अप्रैल में एक नया आदेश निकाल कर यह व्यवस्था की है कि सिर्फ उसी कन्या विवाह के लिए सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाएगी जो शादियां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होगी। 

पटवारी ने नीमच में भंवरलाल जैन की मॉब लिंचिंग का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को गृहमंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। भाजपा अपनी सत्ता लिप्सा के लिए प्रदेश में सांप्रदायिक जहर फैला रही है। हर घटना के पीछे भाजपाई ही होते हैं। जानबूझकर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.