भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम के केंद्रीय आवासीय परिसर में नवीन छात्रावास का लोकार्पण किया। लगभग 8 करोड़ रूपये की लागत से बने छात्रावास में 200 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है। सर्वसुविधा युक्त छात्रावास में वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी और हॉकी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होगी।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने नव-निर्मित छात्रावास का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल मैदान के अलावा छात्रावास में भी अनुशासन का पालन करते हुए रहें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अवगत कराएं।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता ने छात्रावास में स्थापित जिम, डाइनिंग हॉल आदि का अवलोकन कराया। हॉकी के प्रशिक्षक श्री समीर दाद, वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव, पिजूष बरुई और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।