Type Here to Get Search Results !

'तेरे बाप का नही पीएम मोदी का पैसा है, जो मन करे वैसे करूंगा उपयोग, आवास की राशि इस्तेमाल को लेके रोजगार सहायक की पिटाई

सतना। जिले के मैहर थाना क्षेत्र के गर्क़म सगमनिया में पीएम आवास योजना के एक हितग्राही ने ग्राम रोजगार सहायक की छोटी सी बात को लेकर जमकर पिटाई की और उसे लहूलुहान कर अस्पताल पहुंचा दिया। रोजगार सहायक की खता सिर्फ इतनी थी कि उसने हितग्राही को दूसरी किश्त आने की जानकारी देकर पीएम आवास जल्द पूरा कर लेने के लिए कहा और उसकी पिटाई कर दी गई। घटना की शिकायत मैहर थाना में हुई है। बता दें कि मामले में कलेक्टर ने भी नाराजगी व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैहर थाना क्षेत्र की चोपड़ा पंचायत के ग्राम सगमनिया में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक ताराचंद पटेल के साथ पीएम आवास के हितग्राही पारस वर्मन पिता शोभनाथ वर्मन निवासी सगमनिया ने मारपीट जमकर मारपीट की है। घायल कर्मचारी ने घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद मामला कलेक्टर अनुराग वर्मा में भी संज्ञान में आया। मैहर थाना में आरोपी पारस वर्मन के खिलाफ जीआरएस की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत एफआईआर कर लिया है। 

पीड़ित का बयान

पीड़ित ने बताया कि आरोपी पारस उसका पड़ोसी भी है। वह बुधवार की शाम पारस के घर यह बताने गया था कि उसका पीएम आवास का पैसा आ गया है, लिहाजा वह जल्दी घर बनाना शुरू कर दे ताकि जल्दी निर्माण पूरा हो जाये। उस वक्त पारस घर पर नहीं था लिहाजा वह उसके पिता और भाई को जानकारी देकर जनपद सदस्य गुना सिंह के यहां निमंत्रण में चला गया।

रात लगभग पौने 11 बजे जब वह वहां से लौटा तो पारस घर के बाहर ही खड़ा मिल गया। उसने गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी डंडे बरसाता जा रहा था और जीआरएस को यह भी कहता जा रहा था कि 'जो पैसा आया है वह उसके बाप का नहीं है। पैसा पीएम मोदी ने दिया है। उस पैसे का उसे जो करना होगा करेगा। वो घर नही बनाएगा तो जीआरएस उसका क्या कर लेगा।' मामले की जानकारी होने के बाद कलेक्टर ने भी नाराजगी जाहिर की और ज़हे कि कर्मचारी जनता की सेवा के लिए है इस तरह का व्यवहार बर्दास्त नही किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.