बेगमगंज। श्री1008र्त्रिमूर्ति पार्शवनाथ दिगंबर जैन मंदिर हदाईपुर मैं, मुनि 108 श्री विलोक सागर जी महाराज एवं मुनि108 श्री विवोध सागर जी महाराज विराजमान है। जिन के परम सानिध्य में और आदरणीय प्रतिष्ठाचार्य नवीन भैया के निर्देशन में सोलह दिवसीय शान्ति विधान वैषाख शुक्ल पक्ष एकम से वैषाख शुक्लपक्ष पूर्णीमा तक चल रहा था।एवं सम्यक ज्ञान पूजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से 27 मई तक चल रहा था जिस का निष्ठापन 29 मई को 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म ,तप एवं मोक्ष कल्याणक मना कर लाड़ू चढ़ाया गया ।समस्त श्रावको ने शांति विधान करके। समोशरण का निष्ठापन किया गया।इसी उपलक्ष में सोमवार को सुबह 6:30 बजे से विमानोत्सव द्वारा श्रीजी की शोभायात्रा हदाईपुर जैन मंदिर से हदाईपुर के मुख्य -मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः हदाईपुर जैन मंदिर पहुंची । अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन की गई। तत्पश्चात महाराज श्री के मंगल प्रवचन का सभी भव्य आत्माओ ने श्रवण किया। पुन: बेदी पर श्री जी विराजमान किए गये। तत्पश्चात महाराज जी का नावधा भक्ति पूर्वक पड़गाहन किया गया। जिसमें श्रावको को आहार दान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और अखंड सकल दिगंबर जैन समाज बेगमगंज के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने बड़ चड़ के बडे़ उत्साह पूर्वक भाग लिया । अखंड जिला जैन परिषद रायसेन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ,परम संरक्षक देवेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार एवं मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन आदि। उनकी टीम सहित सभी उपस्थित रहे। एवं सकल दिगंबर जैन समाज के कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, मंत्री - मनोज मानकी, सहित उनकी कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी नगर वासियों ने उपस्थित होकर जुलूस को सफल बनाया। एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ओर धर्म की प्रभावना की।धर्म लाभ लेकर पुण्य अर्जन किया।एवं श्रीजी की शोभा यात्रा में मुनि श्री 108 विलोक सागर जी महराज मुनि, श्री108 विवोध सागर जी महराज जी ,प्रतिषठाचार्य श्री नवीन भैया जी,हदाईपुर जैन समाज अध्यक्ष नवीन कुमार एवं उनकी कमेटी सहित समस्त श्रावक गण साथ चले। सेवादल ,दिव्य घोष, महिला मंडल, ,बालिका मंडल,एवं सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ ने उपस्थिति देकर श्री जी के बिहार में जय-जय घोस के नारे लगाते हुये भूमिका निभाई।
श्रीजी की शोभायात्रा