Type Here to Get Search Results !

आयुर्वेद ज्ञान को वैज्ञानिक कसौटी एवं तकनीकी मापदण्डों पर परिमार्जित कर विश्व को दें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भोपाल। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा है कि आयुर्वेद का अर्थ है आयु का विज्ञान। आयुर्वेद न केवल रोग का उपचार करता है बल्कि उसे जड़ से समाप्त करता है। आज सर्वहितकारी आयुर्वेद के परम्परागत ज्ञान को वैज्ञानिक कसौटी पर खरा उतरने और वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप उसे तकनीकी मापदण्डों पर परिमार्जित कर विश्व को देने का है। विश्व तैयार है।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने शासकीय धनवंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के भवन का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने महासम्मेलन की स्मारिका "अमृत कुंभ" का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पाँच आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञों वैद्य श्री बनवारीलाल, वैद्य श्री मनोज, वैद्य श्री राकेश शर्मा, वैद्य श्री जयप्रकाश एवं वैद्य श्री गोपालदास मेहता को 'आयुर्वेद महर्षि' की मानद उपाधि से सम्मानित किया। उन्होंने वैद्य श्री देवेन्द्र त्रिगुणा को आयुर्वेद के क्षेत्र में 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवार्ड दिया।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि मध्यप्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की योग एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति में विशेष रूचि है। उन्होंने प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित एक वृहद अनुसंधान केन्द्र प्रारंभ करने की इच्छा जतायी है। इस महासम्मेलन में इस विषय में विचार-विमर्श कर उसका स्वरूप तय किया जाये। मुझे विश्वास है कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा का पसंदीदा गंतव्य बनेगा।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत गाँवों में बसता है। आज भी गाँव की परम्परागत चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद ही है। उसका कोई विकल्प नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राज्यपाल श्री पटेल दोनों ग्रामीण परिवेश से निकले जमीन से जुड़े नेता है। मध्यप्रदेश भारत में आयुर्वेद चिकित्सा का प्रमुख केन्द्र बनेगा।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि उज्जैन से मेरी पुरानी स्मृतियाँ जुड़ी हैं। मैं यहाँ की गलियों से परिचित हूँ। उज्जैन योग-वेदांत, पर्व-उत्सव, धर्म-दर्शन, कला-साहित्य, आयुर्वेद-ज्योतिष की नगरी है। यह महार्षि संदीपनि, कृष्ण-सुदामा, भगवान महाकाल, मंगलनाथ, सम्राट विक्रमादित्य, महाकवि कालिदास, भास, भवभूति एवं पंडित सूर्यनारायण व्यास की भूमि है। मैं इस पुण्य एवं पावन भूमि को बारम्बार नमन करता हूँ।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि गोदावरी किनारे नासिक में वर्ष 1907 में अखिल भारतीय आयुर्वेदिक महासम्मेलन की स्थापना हुई। आज क्षिप्रा किनारे इसका 59वां अधिवेशन आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह, श्री प्रणव मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी शामिल हो चुके हैं। आज मुझे इसमें शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। आशा है महासम्मेलन के परिणाम देश एवं दुनिया के लिये कल्याणकारी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.