भोपाल। म.प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने स्थानीय अंबेडकर पार्क बैरसिया में हो रहे ऑनलाइन दुकानों के टेंडर कार्य को निरस्त करने अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैरसिया को सौपा ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया ने दिया आश्वासन नही होगा निर्माण कार्य तहसील मुख्यालय पर बने स्थानीय अंबेडकर पार्क बैरसिया में नगर पालिका बैरसिया द्वारा अंबेडकर पार्क की सामने गाड़ी पार्किग और वाउन्डरी को तोड़कर दुकानों का निर्माण कार्य का टेंडर ऑनलाइन किया जा रहा है। जहाँ नगर के बीचों बीच बना अंबेडकर पार्क बैरसिया की शोभा बढाता है वहीं नगरवासियों द्वारा बैठक का एक मात्र स्थान अंबेडकर पार्क है।
जहाँ अंबेडकर पार्क की शोभा पेड़ पौधों से बनती है और कई पेड़ पौधे भी सूख गये है जिस और नगर पालिका का ध्यान नही है बैरसिया अजाक्स संघ ने अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया से मांग की गई कि दुकानों जो का टेंडर ऑनलाइन किया है उसे निरस्त करे प्रशासन और जो अशोक के पौधे और भी शोभनीय पौधे सूख रहे हैं उन्हें सूखने से बचाये प्रशासन ।
अनुविभागीय अधिकारी बैरसियाबी द्वारा अजाक्स प्रतिनिधि से बैठक कर आश्वासन दिया गया कि दुकानों का निर्माण कार्य का टेंडर अंबेडकर पार्क बैरसिया में नही होगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अजाक्स लखन सिह गंगवार तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमार अहिरवार ब्लाक उपाध्यक्ष ए.पी लकड़ा संम्भागीय अध्यक्ष आर.सी गोयल जिला उपाध्यक्ष के एल तहसील महासचिव धीरज मालवीय तहसील प्रवक्ता संतोष कुमार गौतम ब्लाक प्रवक्ता करन सिह जाटव ब्लाक महासचिव एस आर परते अजाक्स के वरिष्ठ सदस्य लल्लू राम दोहरे जी तहसील कोषाध्यक्ष किशोरीलाल अहिरवार संग्राम सिह अहिरवार संतोष अहिरवार अभिशय तिग्गा हेमराज अहिरवार अहिरवार अजाक्स के कई पदाधिकारी उपस्थिति रहे ।