Type Here to Get Search Results !

चार दिन पहले ही बना लिया था प्रेमिका के हत्या का प्लान, बहलाकर पहले बुलाया और फिर कई बार बनाए शरीरिक संबंध, अंत में घला घोंटकर मौत के घाट ऊतारा

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिवरिहा नाला में जगदम्बा पाण्डेय के तालाब के पास अज्ञात युवती का शव 22 मई को मिला था। मामले की सूचना पर पुलिस ने युवती की शिनाख्त शुरू की, जिसमें शव थाना क्षेत्र की एक गुमशुदा युवती का बताया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम सीएचसी नईगढ़ी से कराया। पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु गला घोटकर होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की। पुलिस ने युवती के शव के पास से प्रेम पत्र एवं उसके मोवाइल नं. की सीडीआर के आधार पर संदेही युवक अमित सिंह पिता नारेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी फूलकरण सिंह को गंगेव से गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। बताया गया कि मृतिका और आरोपी युवक का प्रेम प्रसंग काफी अरसे से चल रहा था। युवती  शादी करने का दबाव बना रही थी, जिस पर युवती को रास्ते से हटाने की नीयति से आरोपी ने युवती को बहला फुसलाकर बुलाया और पहले शरीरिक संबंध बनाए और फिर उसकी हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी अमित सिंह पिता नारेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी फूलकरण सिंह थाना मऊगंज को गिरफ्तार किया है।

  1. प्रेमी के पास मिला मृतिका का मोबाइल

नईगढ़ी पुलिस को आरोपी युवक के पास से मृतिका का मोबाइल भी मिला है। बताया गया कि मृतिका करीब 39 हजार रुपए अपने साथ लिए हुई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी के पास से 19 हजार रुपए भी जब्त किए है। बाकी रकम आरोपी ने खर्च कर दी है। सूत्रों की माने तो हत्या का प्लॉन आरोपी ने चार दिन पहले ही बना लिया था।

इनकी रही भूमिका

युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पकडऩे में नईगढ़ी थाना प्रभारी उनि मिथिलेश यादव, उनि सुशीला वर्मा, उपेन्द्रनाथ तिवारी सउनि राजकुमार पाठक, आरक्षक रबिन्द्र अहिरवार, बीरभद्र प्रताप सिंह, अमित पाण्डेय, सूरज तिवारी, मनीष सिंह, रावेन्द्र कुशवाहा,अवनीत पाण्डेय, लाड सिंह भिलाला सहित आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.