भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा ने आज पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना से पुलिस मुख्यालय भोपाल में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भेंट के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती श्रीवास्तव ने महिला सुरक्षा शाखा द्वारा किए जा रहे नवाचार "असली हीरो" कैम्पैन, Prelitigation Mediation एवं Pre Wedding Counselling के संबंध में सुश्री शर्मा को विस्तार से अवगत कराया। सुश्री रेखा शर्मा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अनुशंसा की।