भोपाल! स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल शुरू होने से पहले विवादित हो गई है शिक्षकों ने सीएम राइज स्कूलों में चयनित शिक्षकों की पदस्थापना में नियमों का उल्लंघन और भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है शिक्षकों का कहना है कि मेरिट में अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई और कम अंक वाले की पोस्टिग मनचाही जगह पर की गई वही शिक्षकों ने जिन शालाओं हेतु च्वाइस फिलिंग की थी उस शाला के स्थान पर जहा च्वाइस फिलिंग ही नहीं की उस सीएम राइज स्कूल में पोस्टिग करदी गयी जोकि शिक्षकों की वर्तमान संस्था से 50 से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है एवं शिक्षा विभाग एक तरफा 1 जून तक कार्यमुक्त कर पदांकित शालाओं में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर रहा है शिक्षकों ने नियम विरुद्ध पोस्टिग करने के संबंध में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते है तो अधिकारी निलंबित करने की धमकी दे रहे है और पोस्टिग वाली शाला में कार्यभार ग्रहण करने की नसीहत देते है! सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों का चयन एवं पोस्टिग शिक्षकों के लिए गले की फास बन गयी है शिक्षक ना तो निगल सकते हैं ना उगल सकते हैं! शासकीय अध्यापक संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया है कि सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिग उनके द्वारा च्वाइस फिलिंग की गयी शालाओं में ही की जावे अन्यत्र पोस्टिग होने पर एक तरफा कार्य मुक्ति पर रोक लगाकर शिक्षकों को अनावश्यक परेशान ना किया जावे! संगठन ने मांग की है कि स्वेच्छा से जिन शिक्षकों ने सीएम राइज स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है उसके बाद यदि शालाओं में रिक्त पद रहते है तो उन रिक्त पदों पर नवीन शिक्षक भर्ती से पदों की पूर्ति कर ली जावे जिससे कि विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षक मिल सके और योजना का भी क्रियांवयन सही ढंग से हो सके और बच्चों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके!
"सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना, शिक्षकों के लिए बनी मुसीबत "
मई 30, 2022
0
Tags