Type Here to Get Search Results !

'धाकड़' ने 8वें दिन कमाए मात्र 4,420 रुपए, फिल्म के सिर्फ 20 टिकट ही बिके

मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनोट की 'धाकड़' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 8 दिन में सिर्फ 5 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। इतना ही नहीं रिलीज के 8वें दिन इंडिया में फिल्म के सिर्फ 20 टिकट ही बिके हैं, जिससे 'धाकड़' की कमाई सिर्फ 4,420 रुपए ही हुई है। वहीं 'धाकड़' कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी बन चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। पहले दिन फिल्म सिर्फ 75 लाख रुपए का बिजनेस ही कर पाई थी। वहीं फिल्म ने पहले हफ्ते (फर्स्ट वीकेंड) यानी 7 दिन में मात्र 2 करोड़ का केलक्शन ही किया था। रिलीज से अब तक 'धाकड़' का सिनेमाघरों में फ्लॉप शो जारी है। इस फिल्म को इंडिया में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में ‘धाकड़’ भारत में केवल 25 सिनेमाघरों में ही चल रही है। पहले वीक के मुकाबले इसे दूसरे वीक में लगभग 98.80% सिनेमाघरों से हटा दिया गया है। दिल्ली सबसे बड़ा शहर है, जिसके 4 सिनेमाघरों में अभी तक ‘धाकड़’ चली रही है। वहीं मुंबई के एक भी सिनेमाघर में फिल्म नहीं चल रही है। क्योंकि, पहले हफ्ते के बाद ही इस फिल्म को मुंबई के सभी थिएटर्स से हटा दिया गया था। वहीं टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर, ‘धाकड़’ ‘नो वॉच ऑप्शन’ के साथ दिखाई दे रही है। इसका मतलब है कि मूवी देखने वालों के लिए बुक करने के लिए कोई शो उपलब्ध नहीं है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का सीधा असर फिल्म के OTT और सैटेलाइट राइट्स की डील पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अब इसके OTT और सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिक रहे हैं। क्योंकि, मेकर्स को कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धाकड़' की बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस के बाद इस फिल्म के कई शोज कैंसल भी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब OTT पर जगह पाने के लिए भी फिल्म के मेकर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स ने 'धाकड़' के राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले यह सोचकर नहीं बेचे कि हो सकता है कि उन्हें किसी बड़े OTT प्लेटफॉर्म से अच्छी डील मिल जाएगी। यही वजह रही कि फिल्म की शुरुआत में भी OTT और सैटेलाइट डील के बारे में मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.