बेगमगंज। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती , स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी , जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ,सांसद रमाकांत भार्गव , नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह के द्वारा नगर आगमन पर चार स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं में महाराणा प्रताप, मां कर्मा बाई , रानी अवंती बाई एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का स्थापित स्थल पर पहुंचकर अनावरण किया गया।
चारों अलग -अलग स्थानों पर क्षत्रिय महासभा , साहू समाज , लोधी समाज एवं दलित समाज के प्रतिनिधियों सहित समाज बन्धुओं की बहुल्यता में मौजूदगी रही ।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के 500 करोड़ के ऊपर के कार्यों में पीएचई विभाग द्वारा 40 हेक्टर में निर्मित होने वाले तालाबों में माला , रमपुरा खुर्द , चांदामऊ एवं बम्होरी टीटोर , पीएमजीएसवाई के तहत चांदोडा से गुलबाड़ा एसएच 15 से खैरी एवं ख़िरेंटी से घोघरी वही एमपीआरडीसी के तहत नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 बेगमगंज शहरी क्षेत्र का टूलेन से फोरलेन के चौड़ीकरण लंबाई 3 . 470 किलोमीटर एवं जेल रोड मय लाइट सहित व नगर के मुख्य मार्ग की 86 लाख की स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया।
इसी के साथ रायसेन - राहतगढ़ नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 पर कोलुआ नाले पर स्थित उच्च स्तरीय वृहद पुल कुल लंबाई 82 मीटर और पीएचई विभाग द्वारा साईंखेड़ा कस्बा बम्होरी ,
व डब्ल्यूआरडी के तहत बेरखेड़ी जोरावर , टेकापार खुर्द एवं एमपीआरडीसी के तहत रायसेन - राहतगढ़ नवीन राजमार्ग क्रमांक 62 बीना परियोजना के अंतर्गत बेगमगंज से राहतगढ़ स्टेट हाईवे पर एलिवेंटिड कॉरीडोर एवं सड़क के उन्नयन का कार्य कुल लंबाई 9. 105 किलोमीटर तथा 4 ग्राम पंचायतों तुलसीपार , बांसादेही , पापड़ा , करहोला में चार अमृत सरोवर एवं 5 तालाबों में बेरखेड़ी जोरावर, मोहनिया , टेकापार खुर्द , वीरपुर , चरगवां के तालाब निर्माण के लिए शिलान्यास किए गए ।
मंचासीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सुश्री उमा भारती मौजूद मंत्रियों में डॉ. प्रभुराम चौधरी , तुलसी सिलावट, सांसद रमाकांत भार्गव , विधायक जालम सिंह पटेल का विधायक रामपाल सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छों से एवं भाजपा की और से एक बड़ी पुष्प माला से कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहाकि अंतिम छोर के व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है।
आज 500 करोड़ के ऊपर के कार्यों का शिलान्यास किया गया है । वहीं 4 महान विभूतियों की मूर्तियों का भी अनावरण किया गया है जोकि शौर्य , देशभक्ति और जनता की सेवा की प्रेरणा देंगी । दीदी उमा भारती जी ने चारों विभूतियों के इतिहास और जीवन का सटीक वर्णन करके हमें पूर्व में ही अवगत करा दिया है ।
उन्होंने क्षेत्र के विधायक रामपाल सिंह द्वारा बिजली का वोल्टेज नहीं आने की समस्या बताए जाने पर चार नवीन विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किए जाते हैं। इसके साथ ही नगर में खेल स्टेडियम के लिए 7 एकड़ भूमि आरक्षित किए जाने की बात करते हुए खेल स्टेडियम स्वीकृत किए जाने की घोषणा की और बेगमगंज एवं सिलवानी नगर के नगरीय निकायों को एक- एक करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी । मुख्यमंत्री आवास अधिकार योजना के अंतर्गत 36 सौ . आवेदन आने पर आवासहीन लोगों को भूमि के पट्टे के साथ आवास देने की घोषणा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के भू- माफियाओं और गुंडों से 15 हजार करोड़ की 21 हजार एकड़ भूमि छुड़ाई है।
वहीं बेगमगंज में भी भू- माफियाओं से 80 हेक्टेयर भूमि प्रशासन द्वारा छुड़ाई गई है ।ऐसी भूमि पर गरीबों को पट्टे देकर आवास बनवाए जाएंगे या फिर अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे ।बेगमगंज ग्यारसपुर एवं सुल्तानगंज - तड़ा - केसरी मार्ग को बनवाए जाने एवं बार-बार खराब होने वाले बेगमगंज - सुल्तानगंज मार्ग को सीमेंट कंक्रीट का बनवाए जाने की स्वीकृति की घोषणा की।
विधायक द्वारा सेमरा खास के जलाशय से पानी का रिसाव रोकने का ध्यान दिलाए जाने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तत्काल उस पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए । वही डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की संपूर्ण मदद के साथ असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए छोटी-छोटी सिंचाई योजनाएं बनाकर पानी देने की पहल करने , बीना नदी से सभी गांव में शुद्ध पेयजल देने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर घर -घर नल कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया जारी होना बताया ।
15 सालों से अब तक प्रदेश में जो विकास हुआ है वो 70 सालों में नहीं होने की बात कही ।
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहाकि भाजपा की सरकार निशुल्क गेहूं देने के साथ आवास देने के लिए कटिबद्ध है। हाल ही में 12 हजार लोगों को एक क्लिक के माध्यम से आवासों की किस्त डाल दी गई है । आगे 60 हजार आवास और बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । 28 मई को साढ़े सात लाख आवासों को बनाने वालों के लिए एक क्लिक से किस्त डाल दी जाएगी ।
उन्होंने जनता जनार्दन से आव्हान किया कि आंगनबाड़ियों को गोद ले बच्चों के खेलने के लिए खेल खिलौने दें । कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे इसके लिए हम संकल्पित हैं । हमारा लक्ष्य प्रदेश के विकास के साथ हर एक गरीब की संपूर्ण मदद करना है । अब तक जो कार्य हमने किए हैं कांग्रेस सरकार ने नहीं किए थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप , मां कर्मा बाई , रानी अवंती बाई एवं डॉ .भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनकी शौर्य गाथाओं का बखान किया । स्वास्थ्य मंत्री डॉ .प्रभुराम चौधरी ने बेगमगंज को 100 बिस्तर के अस्पताल एवं सिलवानी व सुल्तानगंज सहित अन्य स्थानों के स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन किए जाने की बात कही।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने केन बेतवा परियोजना सहित अन्य सिंचाई परियोजनाओं से 2025 तक 25000 हेक्टेयर और भूमि सिंचित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित करने एवं उनसे बिजली उत्पादन पैदा करने की बात कही ।
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह के द्वारा स्वागत भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा निरंतर किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा के साथ क्षेत्र के लिए कुछ मांगे रखकर मुख्यमंत्री से उन्हें पूरा कराए जाने की गुहार लगाते हुए सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कन्या पूजन के बाद दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता व सभी विभाग के अधिकारियों सहित भारी संख्या में जनता मौजूद थी। फोटो - बेगमगंज में 500 करोड़ से ऊपर के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास एवं जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ।