मुंबई। सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण की बेटी की पहली फोटो सामने आ गई है। आदित्य ने खुद अपनी बेटी की थर्ड मंथ एनिवर्सरी से एक दिन पहले ही उसकी एक प्यारी सी फोटो फैंस के साथ शेयर की है। सिंगर की वाइफ श्वेता अग्रवाल ने 3 महीने पहले 24 फरवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया था। अब जाकर कपल ने फैंस को अपनी बच्ची का चेहरा दिखाया है। पोस्ट में आदित्य ने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।
आदित्य नारायण ने बेटी के साथ हाल ही में फोटोशूट करवाया है। इसी फोटोशूट की एक फोटो शेयर कर आदित्य ने कैप्शन में लिखा, "कल (24 मई) को बेटी 3 महीने की हो जाएगी। मिलिए हमारी प्यारी एंजल त्विषा नारायण झा से।" बता दें कि त्विषा नाम का मतलब रोशनी और चमक होता है। इस फोटो के अलावा भी आदित्य ने फोटोशूट से कई तस्वीरें शेयर की हैं।