ओ बी सी को 14 प्रतिशत नही 27 प्रतिशत आरक्षण दे सरकार--दामोदर यादव
ओ बी सी आरक्षण को 9 वी सूची में शामिल करे सरकार--योगेश कुशवाह
जारी रहेगा आरक्षण नही तो चुनाव नही अभियान --सुनील बोरसे
भोपाल। कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में समाप्त किए गए आरक्षण के विरोध में दलित पिछड़ा वर्ग समाज संगठन एवं प्रांतीय कुशवाह समाज संगठन ने 16 मई को नीलम पार्क भोपाल में धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन की शुरुआत कर दी थी। उसी श्रंखला में गुरुवार को जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष फत्तूलाल कुशवाह पप्पू भैया के नेतृत्व में दलित पिछड़ा वर्ग समाज संगठन ने पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत ओ बो सी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम बैरसिया एस डी एम आदित्य जैन को ज्ञापन सौपा।
दलित पिछड़ा अधिकार मोर्चा के संयोजक दामोदर सिंह यादव ने धरना प्रदर्शन में बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर जो निर्णय सुनाया है। उससे प्रदेश का पिछड़ा वर्ग संतुष्ट नही है। क्योकि ओ बी सी वर्ग 14 प्रतिशत नही बल्कि 27 प्रतिशत आरक्षण पंचायत एवं स्थानीय निकाय के चुनावों में चाहता है। इसलिए हमने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ओ बी सी संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को जारी रखने की सूचना दी है।
यादव ने शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा कि भाजपा की सरकार ने ओ बी सी वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत रखा था। लेकिन कमलनाथ सरकार ने हमारी मांग पर उसे बढ़ा कर 27 प्रतिशत कर दिया था। अगर आप भी कमलनाथ सरकार की तरह पिछड़ा वर्ग को उनका हक देना चाहते है। तो पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ओ बी सी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दे।
प्रांतीय कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाह ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग का हितेषी होने का नाटक करती है। और आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा रही है।अगर वास्तव में शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के तीन करोड़ पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के साथ न्याय करना है।तो ओ बी सी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय करते हुए उसे 9 वी सूची में डाल देना चाहिए। जिससे न्यायालयीन प्रक्रिया के द्वारा ओ बी सी आरक्षण में कोई गतिरोध पैदा न हो पाए।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर एवं दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बोरसे ने कहा कि यह बात जग जाहिर है कि आर एस एस एवं भाजपा आरक्षण की घोर विरोधी है।इसलिए आरक्षण को समाप्त करने के लिए समय समय पर अलग अलग प्रकार के षड्यंत्र करती रहती है।और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी उसी श्रंखला का हिस्सा है। इसलिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है।कि आरक्षण नही तो चुनाव नही अभियान को जारी रखा जाएगा। और सम्पूर्ण प्रदेश में धरना प्रदर्शन घेराब के रूप में आंदोलन चलते रहेंगे।
इस अवसर पर बैरसिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ जनपद सदस्य देवी सिंह कुशवाह प्रदेश किसान काँग्रेस सचिव सुंदर लाल केवट सेवादल कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी केवट राधेश्याम पटेल रघु यादव लोकेश यादव चंचल खत्री इंद्रजीत सिंह जाट राजू यादव अमित बंसोड़ कमल सिंह कुशवाह संजय यादव आशीष गुप्ता सुनील कुशवाह नवीन जाटव सहित दलित पिछड़ा वर्ग संगठन एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।