मुंबई। आज से 28 मई तक वुमन टी-20 चैलेंज की धूम रहेगी। तीन टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे। तीन लीग चरण के मैच होंगे और एक फाइनल खेला जाएगा। BCCI ने टीमों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच होगा। मैच को हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।
तीन टीमें वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा टूर्नामेंट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा का नेतृत्व करेंगी, स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर की कमान संभालेंगी और दीप्ति शर्मा वेलॉसिटी की कप्तान होंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2018 में की गई थी। यह इसका चौथा सीजन है। पिछली बार स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स चैंपियन बनी थी।