मुंबई। एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही है। अब इस फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में ही करीब 85 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'भूल भुलैया-2' ने इंडिया से 6वें दिन (बुधवार) 8.51 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इससे पहले फिल्म ने 5वें दिन (मंगलवार) 9.56 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 10.75 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 23.51 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 18.34 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में इंडिया से ही 84.78 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।