मंदसौर। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मोडिफाइड साइलेंसर तथा ब्लैकफिल्म वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना यातायात द्वारा दिनांक 20 मई को ग्राम डोडिया मीणा से बुलेट वाहन क्रमांक MP43-MD-2999 मोडिफाइड साइलेंसर तथा पटाखों की आवाज पाए जाने पर जब्त की गई।
उक्त बुलेट द्वारा मंदसौर शहर में कई बार पटाखों की आवाज मुख्य मार्गों पर करने की सूचना प्राप्त हुई थी। तथा तत्परता से पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी । उक्त वाहन पर कार्यवाही हेतु चालान के लिए प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उक्त बुलेट वाहन पर ₹10000 जुर्माना किया गया । थाना यातायात पर बुलेट की सुपुर्दगी से पूर्व मोडिफाइड साइलेंसर खुलवा कर जप्त किया गया तथा बुलेट सुपुर्दगी में दी गई ।