अभा भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने लिखा पीएम को पत्र
भोपाल। देशभर के वकीलों को आयुष्मान जन आरोग्य योजना के दायरे में लाकर लाभ दिए जाने के लिए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौर में जान गंवाने वाले वकीलों के परिवारों और आश्रितों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने की मांग की गई है।
इस बारे में मंच की बैठक में इस बैठक में मंच के अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा सहित जगदीश छावानी, इंदल सिंह सेंगर, माधव मालवीय, विनोद सुल्लेरे, जितेंद्र जडवानी, पंकज चौहान, कलावती राजपूत, संगीता वर्मा, उषा नारणवारे, लता मिश्रा, पुरषोत्तम मालपानी, राखी कुशवाह, रमेश सक्सेना, कैलाश गुप्ता, चंदा श्रीवास्तव, सुनीता, रविन्द्र दुबे आदि ने विचार रखे।
18 माह से सामान्य काम बाधित
मंच ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते 18 माह से देशभर की अदालतों में सामान्य काम काज बाधित है। इससे जूनियर वकीलों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। इलाज का खर्चा नहीं उठाने के कारण देशभर में 100 से ज्यादा वकीलों की असमय मृत्यु हो चुकी है। ऐसे मृत वकीलों के परिवारों और आश्रितों के सामने पेट पालने की समस्या खड़ी हो गई है।