राघौगढ़ में आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले किया, चालक हुआ फरार
गुना। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृहनगर राघौगढ़ में शनिवार सुबह स्कूल जाते समय एक स्कूली छात्र को ट्रक से रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। इस दौरान खड़े ट्रक को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 13 वर्षीय रितिक सैनी पुत्र रामप्रसाद सैनी अपनी सायकिल से स्कूल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक साईड आ रहे बालक की लापरवाह चालक एवं सड़क के गड्ढों ने जान ले ली है। घटना के बाद ट्रक चालक एवं क्लीनर मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और जमकर हंगामा किया। आग से ट्रक में भरा पीडीएस का चावल भी जलकर खाक हो गया। इस दौरान परिजनों ने राघौगढ़ चौराहे पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की कि 50 लाख और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। 3 घंटे तक चले इस हंगामे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। आधा दर्जन से अधिक थानों का पुलिस बल राघौगढ़ पहुंचा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है। सरकारी संपत्ति को जिसने भी नुकसान पहुंचाया है उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएंगी। वहीं इस संबंध में विधायक जयवर्धन ङ्क्षसह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने तथा ड्रायवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
जलकर खाक हुआ ट्रक |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अशोकनगर से राघौगढ़ के लिए पीडीएस का चावल लेकर आ रहा था। राघौगढ़ में एंट्री करते समय यह हादसा हुआ है। जिसमें हिन्दूपथ स्कूल जा रहे मासूम छात्र की मौत हो गई है। ट्रक के 4 पहिए रितिक के सिर के ऊपर से निकल गए। रितिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रितिक 7 भाई-बहन हैं। इनमें 5 बहनें और 2 भाई हैं। रितिक सबसे छोटा था।
घटना स्थल पर रोते बिलखते हुए परिजन |
वहीं घटना के तुरंत बाद राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह की परिजनों को समझाने पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। लेकिन बड़ा सवाल है कि बदहाल सड़कों को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधि कब सक्रिय होंगे। गढ्डों में बदली सड़क के कारण एक मासूम काल के गाल में समा गया। यह कहीं ना कहीं सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। सड़कों को लेकर करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सड़कों के निर्माण का कार्य आज भी शून्य नजर आता है। इस तरह की घटनाएं और भी कई बड़े हादसों को न्योता देती नजर आती हैं।
इनका कहना है
स्थिति नियंत्रण में है। ट्रक में कितना चावल भरा था। कितना जल गया, यह खाद्य विभाग की टीम जांच करेगी।
- राजीव कुमार मिश्रा, एसपी गुना
- बेहद दुखद घटना हुई है। पीड़ित परिवार को पूरी सहायता दिलवाई जाएंगी। इस दुखद घड़ी में हम सबकी जिम्मेदारी है पीड़ित परिवार का पूरा साथ दें ख्याल रखें। यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है। जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। आरोन से भरसूला तक सड़क का काम आरोन तरफ से जारी है। ट्रक ड्रायवर पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
- जयवर्धन ङ्क्षसह, विधायक राघौगढ़
पूरे घटनाक्रम में शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है और हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है। इनके आधार पर हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं परिजनों की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएंगे उन पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
- बीपी तिवारी, एसडीओपी राघौगढ़