रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नि श्रीमती साधना चौहान के साथ रायसेन जिले के प्रवास के दौरान बरेली में स्व. राजा भैया चौधरी के निवास पर पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने, स्व. राजा भैया चौधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरेली में स्व. श्री लल्ला बिदुआ, स्व. कमलेश राजपूत, स्व. कमलेश विश्वकर्मा, स्व. श्री प्रभुदयाल जी गज्जे भैया के निवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरेली में शिवाजी पटेल, त्रिभुवन शर्मा समनापुर, लाखन सिंह राजपूत, हरनाम सिंह से भी भेंट की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी साथ रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा, तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हैं लेकिन तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। रायसेन जिले सहित प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील है कि 30 सितम्बर तक सौ प्रतिशत पात्र नागरिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज जरूर लगवा लें। साथ ही जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है, वह भी निर्धारित अवधि के बाद दूसरी डोज जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ सभी जरूरी सावधानियां भी रखें।