भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। विक्रम विश्वविद्यालय में अनेक नये विषयों के साथ-साथ कृषि विषय भी प्रारम्भ किया गया है। किसानों की फसलों को और अच्छे ढंग से किये जाने के लिये और उन्हें बेहतर आय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यानिकी विषय भी आरम्भ करने का प्रयास किया जायेगा। श्री यादव शनिवार को उज्जैन में 95. 65 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले संभागीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन तथा जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री यादव ने कहा की संभागीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र खुल जाने से संभाग के किसानों को और अधिक फायदा होगा। उन्होंने किसान कम पानी में कैसे फसल उत्पादन कर सकें, इस पर इजराईल पद्धति अपनाई जाने की बात कही।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारतसिंह कुशवाह ने कहा की उद्यानिकी के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग इकाई खोलने पर किसानों को सब्सिडी दी जायेगी। खेतों में खड़ी उपज को खराब एवं नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को रोकने के लिये चेन फेंसिंग के लिये भी राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी देगी।