भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रख्यात चित्रकार प्रो. राजाराम के सम्मान में "राजाराम रूपध्वनि कला दीर्घा" का आज भोपाल में उद्घाटन किया। प्रो. राजाराम की याद में उनके विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई दीर्घा में प्रो. राजाराम सहित उनके विद्यार्थियों की कला कृतियाँ प्रदर्शित की गई है। यह दीर्घा एच-8, सूर्या कालोनी, सर्वधर्म सी-सेक्टर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार मार्ग में एक माह तक रोज शाम 3 से 6 बजे तक कला प्रेमियों के लिये खुली रहेंगी।
मंत्री श्री सारंग ने इस मौके पर कहा कि कलाकार से लिये सौभाग्य की बात है कि उनकी याद में उनके विद्यार्थियों द्वारा कला-कृतियाँ लगाई गई है। साथ ही यह और अच्छी बात है कि गुरू और शिष्य की कृतियाँ एक ही दीर्घा में संग्रहित है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरू को इससे अच्छी आदरांजलि नहीं हो सकती।
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि प्रो. राजाराम ने उनकी दादी की तस्वीर वर्णन अनुसार बनाई थी। प्रो. राजाराम की कला कृतियायों में उनके विचार परिलक्षित होते है। उन्होंने कहा कि कला उन्नयन के लिये दीर्घा महत्ता स्थान हो गया है। कला और कलाकारों को आगे बढ़ाने का यह प्रकल्प सुन्दर एवं सार्थक होगा। शुरूआत में मंत्री श्री सारंग ने कला दीर्घा का उद्घाटन कर दीर्घा में लगी कला कृतियों का उवलोकन किया। उन्होंने केनवास शीट पर लिखा कलाकार का दर्शन उसका विचार उसकी कला से प्रदर्शित होता है। यह राजाराम की कला कृतियों में महसूस होता है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र शर्मा, प्रख्यात साहित्य सेवी डॉ. देवेन्द्र दीपक, कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विनय राजाराम सहित प्रोफेसर राजाराम के सभी विद्यार्थीगण मौजूद थे।