Type Here to Get Search Results !

जमीनी विवाद को लेकर ग्राम पठारी में यादव समाज के दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष

गोली लगने से एक की मौत 4 लोग हुए घायल, दो गंभीर भोपाल रेफर

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के सामने , सागर भोपाल चौराहा पर किया चक्काजाम।

नायब तहसीलदार को हटाया, पटवारी निलंबित, थाना प्रभारी हुए लाइन अटैच

रायसेन। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर सागर मार्ग स्थित पठारी ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की सुबह 8:00 बजे के लगभग गोली चल गई जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल लाते समय मौत हो गई है। जबकि 4 घायल  हुए हैं दो को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर  किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पठारी निवासी रघुवीर यादव एवं मोकम सिंह यादव दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े में रघुवीर यादव द्वारा दूसरे परिवार के राज मोहन यादव पिता मोकम सिंह यादव उम्र 40 वर्ष को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है वही झगड़े में चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें से दो का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है वही दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन का झगड़ा तीन-चार माह पूर्व में भी दोनों परिवारों के बीच हुआ था जिसमें मारपीट का मामला सामने आया था जो कि थाना पुलिस और न्यायालय तक पहुंच चुका था उसी के चलते मंगलवार की रात में कहासुनी दोनों परिवारों के बीच हुई इसके बाद बुधवार की सुबह बात और ज्यादा बढ़ गई और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।  मृतक के परिजनो और ग्रामीणों ने करीब 5 घण्टे जिला अस्पताल और सागर तिराहे पर जमकर हंगामा और चक्का जाम किया।परिजन रायसेन कोतवाली के टी आई जगदीश सिंह सिद्दू को हटाने और आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जिला मुख्यालय के सभी रास्ते सील कर दिए थे।जिला अस्पताल और पठारी गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया ।

घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई थी जिसमे तहसील कार्यालय ने फरियादी पक्ष के लोगो को जमीन से बेदखल करने का नोटिस जारी किया था।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कारवाही करते हुए पठारी के पटवारी को निलंबित कर दिया है,नायब तहसीलदार विष्णुसिंह रघुवंशी को हटा दिया है।उक्त मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला  ने कारवाही करते हुए रायसेन कोतवाली  टीआई जगदीश सिंह सिद्धू को लाइन अटैच कर दिया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि उक्त मामले में मुख्य आरोपी रघुवीर यादव सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की सघननता के साथ तलाश जारी है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.