भोपाल। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भिण्ड जिले के खनैता ग्राम में ट्रांसफार्मर को छूती हुई झाड़ी और पेड़ की डाली कुल्हाड़ी मंगाकर स्वयं काटी और विद्युत विभाग के सहायक यंत्री और जूनियर इंजीनियर की लापरवाही के कारण एक-एक वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मालनपुर के विकास भवन में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक में हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेन्टेनेंशन प्राथमिकता से किया जाए। आगामी 3 माह में फिर से समीक्षा करेंगे। मंत्री श्री तोमर ने भिण्ड जिले के गोहद तहसील के ग्राम एंडोरी में गौ-शाला का शुभारंभ भी किया। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी इस अवसर पर मौजूद थे।