भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी में जल्दी ही फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाया जाएगा। साथ ही बुधनी के लकड़ी के खिलौनों के काम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए क्लस्टर आधारित मध्यम उद्यम प्रारंभ कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को सीहोर जिले के बुधनी विकासखण्ड के शत-प्रतिशत टीकाकृत होने और लगभग 98 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी विकासखण्ड के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज भी नियत समय पर लगवाने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्व-सहायता समूहों को मजबूत अधोसंरचना उपलब्ध करवाकर और क्लस्टर आधारित इकाइयों के माध्यम से गाँवों को आत्म-निर्भर बनाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबों के कल्याण के साथ रोजगार पर भी है। उन्होंने कहा कि सीएम राइज़ स्कूलों से गाँव के बच्चे भी उत्कृष्ट शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर करने के साथ ही गरीबों के उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद गरीब तक पहुँचाने के प्रयास हैं। हर घर तक नल से जल पहुँचाने के लिए ऐसा प्लान बनाया गया है, जिससे कोई मजरा-टोला वंचित न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि शत-प्रतिशत गाँवों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो।